•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

2000 से भी अधिक भवनों का उद्घाटन करेंगे ,बिहार के मुख्यमंत्री

Blog single photo

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विभिन्न विभागों के 2000 हजार करोड़ रुपए से अधिक के भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सीएम 16 विभागों के 118 भवनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे. जिस पर कुल राशि 12023 9.93 लाख खर्च हुए हैं. वहीं 16 विभागों के 56 भवनों का मुख्यमंत्री शिलान्यास भी करेंगे. इस पर 69715.95 लाख रुपए खर्च होंगे.
सीएम नीतीश कुमार 29 आईटीआई भवनों का भी आज उद्घाटन करेंगे. जिस पर कुल 417 करोड की राशि खर्च हुई है. आईटीआई भवनों के निर्माण से जिलों में अब युवाओं को प्रशिक्षण की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. भवन निर्माण विभाग की ओर से इन सभी का निर्माण किया गया है और जिनका शिलान्यास होगा, उसका निर्माण किया जाएगा.
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ भवन निर्माण मंत्री और कई विभागों के मंत्री, सांसद, विधायक, और विधान पार्षद भी मौजूद रहेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले के अधिकारी भी जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास से उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Top