• Thursday, May 22, 2025
  •   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

आखिर सच से कब तक भागोगे ,हमेशा सच आपके सामने होगा

Blog single photo

 बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी रक्सौल इलाके से की गई है। जानकारी के अनुसार मोतिहारी पुलिस के सहयोग से उत्तरप्रदेश पुलिस ने राजन तिवारी को हरैया ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। मोतिहारी एसपी कुमार आशीष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजन तिवारी के खिलाफ उप्र में कई केस दर्ज है। वहां की पुलिस ने राजन तिवारी के खिलाफ 20 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस को सूचना मिली की राजन तिवारी रक्सौल के समीप हरैया ओपी क्षेत्र में हैं। इसके बाद हरैया ओपी अध्यक्ष के सहयोग से उत्तरप्रदेश की पुलिस ने पूर्व विधायक राजन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

Top