•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

पप्पू यादव की हुई रिहाई छात्र प्रवक्ता सुधांशु राठौर ने कहा,सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही

Blog single photo

अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद श्री पप्पू यादव एक 32 साल पुराने अपहरण मामले में लगभग पिछले पाँच महीनो से जेल में बंद थे जिसको लेकर आज उनको मधेपुरा के सिविल कोर्ट ने जमानत पर रिहाई दे दी। वही बातचीत में जाप छात्र के प्रवक्ता सुधांशु राठौर ने कहा कि पप्पू यादव की रिहाई से आज मन बहुत खुश है, एक बार फिर हम सब के बीच आ रहे हैं गरीबों के मसीहा।ये रिहाई एक जीत है ,सत्य,सेवादारी और संघर्ष की।वही राठौर ने कहा “सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नही”।

Top