•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

ओरंगाबाद पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता

Blog single photo

पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि विस्फोटक एवं माओवादियों के जीवन-यापन की सामग्री बरामद की गयी है। बरामद सामग्रियों में चावल, दाल, तेल मसाला, नमक, कपड़ा, बर्तन, पांच किलो का एक केन आईईडी, एक किलो का एक केन आईईडी 250 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। साथ ही 303 बोर का एक राईफल, 315 बोर राईफल का एक मैगजीन एवं 315 बोर का 28 पीस लाइव राउंड भी जब्त किया गया है। 

सामानों को जब्ती सूची बनाकर थाना लाया गया। इस मामले में मदनपुर थाना में भादवि की धारा 147, 148, 149, 353, 307, 120 बी, 251(1 बी) ए, 26, 35 शस्त्र अधिनियम, 3, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 13, 16, 18, 20 यूएपीए एक्ट के तहत कांड संख्या-442/22 दर्ज किया गया है। मामले में 33 नक्सलियों को नामजद एवं अन्य दस अज्ञात आरोपी बनाया गया l,  -  खास रिपोट RDNEWS सम्पादक

Top