• Tuesday, January 14, 2025
  •   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

बिहार पुलिस मुख्यालय  ने पुलिस अफसरों के  चहेते  अंगरक्षक रखने के रवैए  से ,PHO नाराज ,दिए सख्त निर्द

Blog single photo

लोगों को ही नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी को भी मनचाहा बाडीगार्ड चाहिए। बिहार में पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा तबादले के बावजूद पुराने अंगरक्षक ही लंबे समय से रखने पर पुलिस मुख्यालय ने नाराजगी जताई है। मुख्यालय ने इस बाबत अफसरों को सख्त निर्देश दिया है।

पुलिस मुख्यालय के संज्ञान में आया है कि कई वरीय अधिकारी लंबे समय से पुराने अंगरक्षकों की सेवा ले रहे हैं। इसमें कई ऐसे भी अंगरक्षक हैं जिनका तबादला दूसरे जिले या अन्यत्र कर दिया गया है, मगर अफसरों की कृपा से वह वापस प्रतिनियुक्ति पर बुला लिए गए हैं। इसी तरह पुलिस के वरीय अधिकारियों के तबादले के बावजूद भी उनके पुराने अंगरक्षक ही हर जगह उनके साथ बने हुए हैं। पुलिस मुख्यालय ने इस परिपाटी पर आपत्ति जताते हुए अफसरों को सचेत किया है। साथ ही नियुमानुसार, मिले अंगरक्षकों
 अलावा पुलिस मुख्यालय ने एक और बात पर आपत्ति जताई है। एसपी के द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से हटाए गए पुलिसकर्मियों को रेंज आइजी व डीआइजी के दफ्तर में रखने पर भी आपत्ति होगी , रिपॉट

Top