जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 25 जुलाई ::
RVS एडुकेशनल सोसल वेलफेयर ट्रस्ट और आर डी न्यूज 24 डॉट कॉम संयुक्त रूप से दिव्यांगो पर विशेष गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी आर डी न्यूज 24 डॉट कॉम के सम्पादक रीता सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी स्व० रामव्यास सिंह की पुण्य तिथि पर 30 जुलाई को पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ हॉस्टल में अपराह्न एक बजे से आयोजित है।
रीता सिंह ने बताया है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य आयुक्त निःशक्तता प्रशांत कुमार सी ०एच० और अपर आयुक्त निःशक्तता डॉ शम्भू कुमार रजक, खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्या नन्द विकल, एन जी ओ गुरु संजय झा ( मानस पुत्र) एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सेवा निवृत जितेन्द्र कुमार सिन्हा की सहमती पत्र का इंतजार है।