अररिया के गीतवास में सन्मार्ग हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार बलराम विश्वास को सरेशाम मारी गोली।
गंभीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
इस वक्त की बड़ी खबर अररिया से आ रही है जहां एक दैनिक अखबार के पत्रकार को अपराधी ने गोली मारी है। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली बलराम विश्वास के सीने में जा लगी।जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है। घटना गीतावास की बताई जा रही है जहां सन्मार्ग हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार बलराम विश्वास को सरे आम गोली मारी गई है। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।पत्रकार को गोली क्यों मारी गई फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।