•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

नेपाल में पौने दो करोड़ से अधिक नेपाली जाली नोट के साथ एक भारतीय नागरिक गिरफ्तार

Blog single photo

नेपाल में पौने दो करोड़ से अधिक नेपाली जाली नोट के साथ एक भारतीय नागरिक गिरफ्तार
**************
नेपाल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी 'हाथ लगी है। नेपाल के सुनसरी जिला पुलिस ने पौने दो करोड़ से अधिक के नेपाली जाली नोट के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस दौरान भारतीय नंबर की स्कॉर्पियो को भी जब्त किया गया है। सुनसरी पुलिस ने इनरुवा नगरपालिका-4 स्थित खोला पुल के नजदीक वाहन जांच के दौरान बीआर 11 एक्स 3429 नंबर की स्कॉर्पियो को रोका, जिसके बाद शक होने पर गाड़ी की तलाशी लेनी शुरू हुई तो पुलिस के होश उड़ गए।

गाड़ी के अंदर एक बोरे में रखे एक करोड़ 82 लाख 51 हजार नकली नोट बरामद हुआ। सभी नकली रुपए नेपाली एक हजार के शक्ल में थे। सुनसरी एसपी विपिन रेगमी ने आज बताया पकड़ा गया तस्कर भारत के वीरपुर के 22 वर्षीय मो. सैयद है। वहीं गाड़ी में सवार एक आरोपी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

RDNEWS24.COM

Top