पटना में अपराधियों का तांडव अपराध पर अपराध पुलिस भी गुंडो से भय खाने लगे है ।
पटना में लूट का मामला साने आया है. दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान से अपराधी आभूषण लेकर भाग गए. बताया जाता है कि अपराधियों ने करीब 15 लाख की जेवरात पर हाथ साफ किया है. आभूषण दिखाने के बहाने दुकानदार के हाथ से जेवर का डिब्बा लेकर बदमाश चलते बने. जबतक ज्वैलर हल्ला करता, तबतक अपराधी फरार हो चुके थे. बाद में शोर सुनकर लोग दुकान पर पहुंचे. यह घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के यारपुर की है. घटना के बाद दुकान पर मजमा लग गया. वैसे पुलिस भी दुकान पर पहुंच चुकी है और घटना का जायजा ले रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार दो व्यक्ति दुकान पर पहुंचे थे. उन लोगों ने सोने की चेन दिखाने की बात कही. सोना का चेन देखने के दौरान ही उनलोगों ने कहा कि कुछ और जेवरात दिखाईए. इसके बाद जैसे ही मालिक ने आभूषण का एक डिब्बा निकाला और उसे खोलने की कोशिश की, उसी दौरान दोनों अपराधी हाथ से डिब्बा लेकर वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गए. जब तक लोग वहां पहुंचे, तब तक वहां से अपराधी फरार हो गए.
RDNEWS24.COM