•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

बिहटा से अपहृत छात्र की हत्या ,

Blog single photo

बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव से अपहृत छात्र तुषार कुमार की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने पट्रोल छिड़कर शव को जलाने का प्रयास किया. शनिवार को बिहटा के ईएसआईसी हॉस्पिटल के पीछे एक अज्ञात अधजला शव मिला था. जांच में यह पुष्टी हुई कि शव तुषार का ही है. पुलिस ने मुख्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 16 मार्च को तुषार का अपहरण कर लिया गया था.

गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि अपहरण के एक घंटे के बाद ही तुषार की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए पेट्रोल छिड़कर शव को जला दिया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कर्ज चुकाने को लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया था. अपहरण के बाद फिरौती की मांग की थी. घटना की पुष्टि पटना एसएसपी ने की है. उधर, तुषार की हत्या किये जाने की सूचना मिलते है परिवार में कोहराम मच गया.

RDNEWS24.COM

Top