•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

शराब तस्करों के आतंक मिली भगत पुलिस की आखिर जिम्मेवार कौंन ,

Blog single photo

मोतिहारी में शराब तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे पुलिस के जवान को भी नहीं बख्श रहे हैं, ये वही मोतिहारी है जहां जहरीली शराब के कारण 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब की घटना के बाद पुलिस तस्करों पर लगातार कार्रवाई करने में जुटी है, लेकिन शराब कारोबारियों में इसका कोई खौफ नहीं है. बेखौफ शराब तस्करों ने ढाका क्षेत्र में थाना के एसपीओ शंभू पासवान को गोली मारकर घायल कर दिया गया, एसपीओ का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार ढाका थाना क्षेत्र के महुआवा गांव के रहने वाले शंभू पासवान थाना के एसपीओ हैं, जिनकी सूचना पर ढाका पुलिस ने कई बार शराब की बड़ी खेप पकड़ी है और तस्करों को जेल भेज चुकी है. जिला में जहरीली शराब कांड होने के बाद से पुलिस काफी सक्रिय है और शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में शंभू पासवान शराब तस्कर काली सहनी और विजय सहनी को चेतावनी देने गया थे. जहां शंभू पासवान की दोनों तस्करों से कहा सुनी हो गई और तस्करों ने शंभू को धमकी दिया.

RDNEWS24.COM

Top