जयनगर :- कार से एक पिस्टल एवं कार में लदे भारी मात्रा में नेपाली विदेशी अंग्रेजी शराब की खेप बरामद ।शराब धंधेबाज का एक लाइनर गिरफ्तार। इंडोनेपाल बॉर्डर से लाया जा रहा था शराब । जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के द्वारा बॉर्डर क्षेत्र से एक चार पहिया वाहन WB 38 N 5206 कार से एक लोडेड पिस्टल और कार में लादकर लायी जा रही नेपाली विदेशी अंग्रेजी शराब के बड़ी खेप को बरामद किया। शराब धंधेबाज का एक लाईनर को गिरफ्तार किया गया है। लाईनर बाइक से कार में रखे शराब को लाइनिंग कर रहा था। पुलिस को देखते ही कार पर बैठे धंधेबाज और चालक कार में रखें लोडेड पिस्टल समेत शराब को छोड़कर कर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस के एक छापेमारी दल का गठन किया गया । दल का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष संजय कुमार कर रहें थे दल में एसआई सुप्रीया कुमारी,बिपिन सिंह,राजकुमार राय,संजीव कुमार सुमन के द्वारा थाना क्षेत्र के कमलावाड़ी पिपराटोल के समीप एक चार पहिया वाहन कार पुलिस बल को देखते ही कार पर सवार अन्य शराब धंधेबाज शराब लदे कार को छोड़ भागने में सफल रहे। वहीं बाइक पर सवार लाईनर भी बाइक के साथ गिरफ्तार किये गये है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि कुल 14 कार्टून नेपाली विदेशी शराब जब्त किया गया है। कार में धंधेबाज का एक देशी लोडेड पिस्टल भी बरामद हुआ है। एक धंधेबाज थाना क्षेत्र का सहुरिया गाँव निवासी राजपाल यादव जो लाईनर का काम कर रहा था बताया जा रहा हैं।।उसे मौके से गिरफ्तार किया गया एक बाईक भी जप्त किया गया हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद मामले में संलिप्त अन्य धंधेबाजों को शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जब्त नेपाली विदेशी शराब करीब 6 सौ बोतल बतायी जा रही है। शराब के साथ एक देशी लोडेड पिस्टल बरामद किया है। पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।