राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस ने गुरुवार की सुबह राजधानी पटना के सबसे बड़े जाल साज को दबोच लिया। पैरवी और ऊंची पहुंच की बदौलत जालसाज ने पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद भी लोगों को पर रौब गांठना शुरू कर दिया जालसाज के गिरफ्तार होते ही फुलवारीशरीफ थाने पर उसे देखने के लिए लोगों का हुजूम जुट गया ।
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर थाना के रूपसपुर निवासी सागर नारायण तिवारी को फुलवारी पुलिस ने जालसाजी के आरोप में गुरुवार को प्रिया से धर दबोचा है । पुलिस ने उसके पास से कई गाड़ियां भी बरामद की है । बताया जा रहा है कि गिरफ्तार जालसाज अपने को एक कंपनी का एजेंट बताकर लोगों से उनकी बड़ी और महंगी गाड़ियां किराए पर लगाने के नाम से हायर कर लेता था । लोगों को विश्वास में लेने के लिए जालसाज सागर नारायण अपने आप को सीबीआई , ईडी , आईबी , इलेक्शन कमिश्नर सहित कई विभागों का झांसा देकर गाड़ी को विभाग में चलाने की बात कहता था । इतना ही नहीं कई कंपनियों से महंगी महंगी गाड़ियां दिलवाने के नाम पर दर्जनों लोगों से मोटी रकम की उगाही भी कर चुका है । फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में उनसे गाड़ी दिलवाने के नाम पर 7 लाख 50 हजार रुपए की उगाही भी कर चुका है । भारत भूषण ने बताया कि उनसे लगभग 5:00 लाख रुपए की उगाही कर चुका है । इतना ही नहीं बीएसएफ के जवान भवानी सिंह से भी एक महीना पहले इसने कंपनी में गाड़ी सागर फुलवारी शरीफ बिटिया बाजार पर किसी लड़के से उनकी गाड़ी का डिल कर रहा था इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गई और फुलवारी पुलिस ने सागर कुमार को धर दबोचा । फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी रफीकुल रहमान ने बताया कि सागर के खिलाफ पटना के रूपसपुर , बुद्धा कॉलोनी , कंकड़बाग , पाटलिपुत्र सहित बिहार के अलग-अलग कई थानों में मामला दर्ज है । उन्होंने बताया कि बिहार के कई थानों की पुलिस सागर को कई महीनों से सरगर्मी से तलाश कर रही थी । सागर के गिरफ्तारी के बाद भी थाने में पहुंचे लोगों ने जब सागर से बात करनी चाही तो सागर की अकड़ देखते बन रही थी । जालसाज सागर ने लोगों से अकड़ में कहा कि उनकी पैरवी ऊपर तक है और कोई भी उनका बाल बांका नहीं कर सकता । सागर ने कहा कि वह फुलवारीशरीफ थाने से भी कुछ घंटों के अंदर ही छूट जाएंगे