बक्सर: बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. आए दिन हत्या और लूट जैसी वारदात को बदमाश बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बक्सर जिले के (Crime In Buxar) सिमरी थाना इलाके का है. जहां, बालू माफियाओं ने (Sand Mafia Vandalized Journalist Car In Buxar) पत्रकार की गाड़ी पर हमला कर दिया और गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. कार सवार पत्रकार के भाई को पत्रकार समझकर पिटाई की और मोबाइल (Journalist Brother Attacked In Buxar) और सोने की चेन लूट लिया. घटना के बाद पत्रकार के भाई ने सिमरी थाने में लिखित