•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

सहेली के साथ फोटो रील्स बना रही थी महिला सिपाही

Blog single photo

सहेली के साथ फोटो रील्स बना रही थी महिला सिपाही पटना के मरीन ड्राइव पर बदमाशों ने मारी गोली पटना में अपराधों का कहर RDNEWS
पटना के मरीन ड्राइव पर महिला कांस्टेबल को गोली मार दी गई. घायल महिला कांस्टेबल अपने दोस्त के साथ मरीन ड्राइव पर वीडियो बना रही थी, तभी उसे गोली मारी गई है. पुलिस उसके दोस्त के बयान के आधार पर छानबीन में जुट गई है.

हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 10 बजे पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही पम्मी खातून और उसकी दोस्त और सब इंस्पेक्टर शबाना आजमी मरीन ड्राइव गई थी. जहां दोनों वीडियो बना रहीं थीं. तभी अचानक उन्हें गोली लग गई. हालांकि किसने और किस लिए गोली चलाई किसी को पता नही I

RDNEWS24.COM

Top