•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

सहरसा S B I बैंक 1,25 करोड़ का सोना चोरी

Blog single photo

सहरसा में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. जिले के बैजनाथपुर स्थित एसबीआई शाखा से 1.25 करोड़ रुपये की सोने की चोरी की गयी है. बैंक की शाखा में बैंक कर्मी की मिली भगत से 2710 ग्राम सोने की चोरी की बात सामने आ रही है. सबसे हैरत की बात ये है कि एसबीआई शाखा से सोने की चोरी कब हुई ये किसी को पता नहीं है.ये चोरी की घटना 23 अप्रैल की बताई जा रही है. बैंक की नियमित जांच के दौरान 10 मई को इसका खुलासा हुआ था. वहीं इस चोरी की घटना को लेकर बैंक मैनेजर ने ऑउटसोर्स के कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगाते हुए बैजनाथपुर ओपी थाना में मामला दर्ज करवाया है. लॉकर की चाबी रखने वाले दो बैंक कर्मी प्रत्युष और अशोक उरांव पर चोरी की संलिप्तता को लेकर बैंक के प्रबंधक के द्वारा निलंबित कर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई

Top