खगड़िया! मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गाँव मे बैखौफ अपराधियों ने दिन- दहाड़े पत्रकार के भाई पर ताबड़- तौर गोली चलाई, जहाँ पत्रकार के भाई बाल- बाल बचे गये! बताया जाता है की अपराधियों ने पत्रकार के भाई से पहले रूपये की छिनतई की, फिर जान मारने की नियत से ताबड़तोड़ गोली चलाई! घटना सैदपुर गाँव का है जहाँ हिन्दुस्तान के पत्रकार जितेंद्र कुमार बबलू के छोटा भाई राजेश कुमार पर अपराधियों ने पहले लाखों रूपये छिनतई का अंजाम दिया, जब विरोध किया तो अपराधियों ने जान से मारने की नियत से गोली चलाई, जहाँ भागते हुए राजेश ने किसी तरह जान बचाया, हलांकि पीछा करते हुए अपराधियों ने चार गोली चलाई लेकिन भगवान का शुक्र था की वो बाल- बाल बच गये! इधर घटना के बाद पत्रकार के पीड़ित भाई ने चार अपराधियों के खिलाफ मानसी थाना में प्राथमिकी दर्ज की है! इधर थानाध्यक्ष निलेश ने बताया की घटना का अंजाम सैदपुर के फरारी अपराधी रणवीर यादव के पुत्र सहित उनके सहयोगियों ने दिया है, जहाँ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी करने में जुटी हुई है, लेकिन पुलिस अब- तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है ,