•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

छपरा के मढ़ौरा में युवक से 40लाख लूट

Blog single photo

सारणसारण में बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने एक युवक से 40.25 लाख रुपए लूट लिए. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मुकुंद नाम का युवक मढ़ौरा एक्सिस बैंक से कैश लेकर घर की ओर लौट रहा था.बताया जा रहा है कि युवक ATM में कैश भरने का काम करता है. जैसे ही बदमाशों को भनक लगी कि युवक बैग में मोटी रकम लेकर जा रहा है तो उसका पीछा करके उससे कैश छीन लिया. मढ़ौरा-खैरा रोड में इसरौली बाजार से आगे बढ़ा ही था कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसपर धावा बोल दिया. बदमाश 2 बाइक से सवार होकर आए थे. लूट की वारदात को अंजाम देकर सभी बदमाश फरार हो गए.
बड़ी लूट की घटना का पता चलते ही सारण एसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे. वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि लूट के पहले बदमाशों ने रेकी की थी. पीड़ित

Top