•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

13 साल के मासूम बच्ची के साथ रेप जुल्म का हद पार ,

Blog single photo

अपराध पर अपराध ,जुल्म,पर जुल्म ओर हम ही जात पात के चक्कर मे बर्बाद ,प्रेस मीडिया के माध्यम से कहना है कि जाति क्या है ,कहा से आया मूर्खो।,पापियों ,अनपढ़ नेता मंत्री ,सरकार , ये जो रेप हुआ ये जाति से हुई अंधे ,निक्कमे , बोलो  राजनीति के 8 रोटियाँ सेकने वाले  अपशोस गोपाल गंज का मामला है ,हैवानियत का भी हद होता है ,सरकार ,सरकार  महागठबन्धन के 8 सरकार  क़भी भाजपा तो कभी राजद ,तो कभी  जदयू ,क्या बात है ,बिहार की दुर्दशा ,पर गौर कीजिए ,सुशासन बाबू ,हर रोज रेप पर रेप ,रेड ,करप्शन ,चोरि बिना टिकट के8 सैर ,पदाधिकारियों की लूट ,ट्रांसफर पोस्टिंग  में धांधली ,इत्यादि इत्यादि पहलू पर करप्सन क्या यही है राजद महागठबन्धन की सरकार ,विधान सभा मे दंगा लड़ाई ,अनपढ़  करप्शन नेताओ की भीड़ बिहार को अब कोई नही बचाया है और नही बचा पायेगा।

महिलाओं को कद्र करने की बात आये तो  मंत्री विधायक और सरकार नही थकते ,लेकिन सब कागज पर ।मिनट ,मिनट महिला कुपोषण के शिकार हुई है  or होते रहेगी ,इसमें हम लोग को सुधार करना पड़ेगा ,जनता को ,दागी ,करप्ट को vote न दे ,चाहे मुख्य मंत्री ही केओ न हो ,इसमें सुरक्षा की करवाई करने  के लिए विशेष बल की व्यवस्था होनी चाहिए or फरार आरोपियों को गिरफ्तारी होनी चाहिए ,नाड़ी की सम्मान देश का सम्मान जैसा है l

Top