•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

Haibe पर लूट का मचा आतंक पुलिया ने 5 को किया गिरफ्तार

Blog single photo

पटना जिले में अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के दुल्हिन बाजार पुलिस ने सड़क के किनारे खड़े हाईवा, ट्रक जैसे भारी वाहनों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में लूटे गए कई सामानों के साथ पांच आरोपियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार सभी आरोपी राजधानी पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों में कई बड़ी-बड़ी हाईवे लूट कांड को अंजाम दिया है. गिरफ्तार अपराधियों का नेटवर्क पटना ही नहीं बल्कि बिहार के कई जिलों में हैं.बताया जा रहा है

कि दो माह पूर्व पटना के विक्रम पाली मार्ग से अपराधियों ने मां शीतला सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के सामने लगी 10 चक्का हाईवे को उड़ा लिया था. इसी क्रम में पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पुलिस को यह सूचना मिली की उलार सूर्य मंदिर के नजदीक कुछ अपराधी लूटपाट की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने छापेमारी कर वहां से सफेद रंग के बोलेरो सहित मास्टर चाबी और 4 मोबाइल के साथ पांच अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में सुजीत कुमार, चुन्नू कुमार, संदीप कुमार, अशोक कुमार एवं रंजीत कुमार शामिल हैं. सभी जहानाबाद के आसपास के निवासी हैं. पुलिस का मानना है कि यह सभी फोन के माध्यम से गाड़ी को उड़ा कर बिहारशरीफ के एक जगह पर बेच दिया करते थे. दुल्हीनबाजार थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि हाईवा को लूटने का मेन मकसद यह होता था कि एक हाईवा को लगभग 4 से 5 लाख रुपए में यह सभी आसानी से बेच देते थे l

Top