•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

अपराध ही अपराध महागठबन्धन की सरकार है या करप्शन की सरकार ,

Blog single photo

पटना में अपराधियों ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. मामला पटना सिटी का है जहां के बाईपास थाना क्षेत्र के लोहा गोदाम छोटी पहाड़ी रोड में देर रात हथियारबंद अपराधियों ने स्कूटी सवार दो युवको को गोली मार दी. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया l

हत्या की सूचना मिलते की हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश को लेकर ही अपराधियों द्वारा दोनों की हत्या की गई है. मृतकों की पहचान अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी निवासी सौरव अभिनंदन उर्फ गोलू के रूप में की गई है, वहीं दूसरे मृतक की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के दादर मंडी निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने हत्या के कारणों को बताने में असमर्थता जताते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की अपील कर रहे है ।

Top