•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

सिवान की घटना है पुलिस भी अब नही है सुरक्षित,

Blog single photo

सिवान से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां बुधवार तड़के बेखौफ अपराधियों ने पुलिस गश्ती दल पर हमला कर दिया. बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. इस दौरान एक सिपाही की मौत हो गई और एक ग्रामीण घायल हो गया l

मृत सिपाही बाल्मीकि यादव और घायल ग्रामीण सिराजुद्दीन खान हैं. घटना सिसवान थाना क्षेत्र की है. घायल का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. सरकार सब को चौपट कर के रक दी हैं ।भगवान भरोसे  चल रही है ,सभी नेता मंत्री ,राजनीति राजनीति की रोटी सेकते नही थकते ,क्या है यही देश महान का नारा हैं l

Top