•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

आज भी मारी जाती है बेटियां चाहे कितना भी महिला आयोग कानून बन जाये ,

Blog single photo

आज भी मारी जाती है बेटियां चाहे कितना भीमहिला आयोग कानून बन जाये,बेटी ,बहुके लिए न्याय कहा ,आखिर दहेज आया कहा  से , बक्सर में एक महिला को पांच दिन पहले उसके ससुराल वालों ने दहेज की खातिर आग (Woman burnt for dowry in Buxar) के हवाले कर दिया था. इस घटना में वो किसी तरह बच गई. अब उसका एक वीडियो वायरल सामने आया है. जिसमें पीड़िता आग लगने के बाद पानी मांगती दिख रही है, लेकिन ससुराल के लोग पानी नहीं दिया l

बक्सरः बिहार के बक्सर में चंद रुपये के लिए विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास किया गया था. अब 5 दिन बाग उस महिला का एक वीडियो वायरल (Viral Video of Woman Being Burnt) हो रहा है, जिसमें पीड़िता जली हुई हालत में पानी मांगती (Woman Asking for Water after Burning) दिख रही है. वह बार-बार बचा लेने की गुहार लगा रही है. वहीं उसके ससुराल वाले ये कहते दिख रहे हैं कि पहले तुम यह स्वीकार करो कि आग तुमने खुद ही लगाया है. बाद में मायकेवालों ने महिला को गंभीर स्थिति में बनारस ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. यह घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत कमरपुर गांव की है l

वायरल वीडियो का सचः बक्सर में मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो पूरे शहर में वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो 24 सितंबर का है. पहले तो दहेज लोभियों ने चंद रुपये के लिए विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास किया. फिर गंभीर रूप से जलने के बाद घायल अवस्था में उसके स्वीकारोक्ति के लिए वीडियो बना लिया. इस वीडियो में दिख रहा है कि विवाहिता जलने के बाद पानी के लिए तड़प रही है और अपने जान की भीख मांग रही है. इसके बावजूद उसके ससुराल वालों को उस पर दया नहीं आ रही. ससुराल वाले यह कहते दिख रहे हैं कि पहले स्वीकर करो कि तुमने खुद से आग लगा ली है, तब पानी देंगे. वहीं वीडियो में ससुराल वाले नृशंसता की हद तक जाते दिखे. उनलोगों ने उसे पानी तक नहीं दिया. साथ ही यह कहते दिखे कि उनके पास तो पैसा ही नही है कि उसका इलाज कराये l

RDNEWS24.COM

Top