जिला परिवहन ऑफिस में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की पोल खुली थी। सरकार को करोड़ों की राजस्व क्षति करने के आरोप में तत्कालीन डीटीओ को 2 दिन पहले सस्पेंड किया गया है। अब बारी तत्कालीन एमवीआई की है। पटना में पदस्थापित रहे मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के खिलाफ भी गंभीर आरोप हैं। जांच पूरी होकर 6 अगस्त से ही फाईल सचिवालय में है। हालांकि जांच रिपोर्ट सचिवालय गये दो महीने बीत गये लेकिन अब तक उस फाईल पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एमवीआई ने पूरी जांच बिठाए,रीता सिंह