•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

14 लाख की रिश्वत लेते भृष्ट इंजीनियर की हुई पेंशन जप्त ,

Blog single photo

नोटों की सेज पर सोने वाले भ्रष्ट रिटायर्ड कार्यपालक अभियंता की पूरी पेंशन राशि कटौती कर ली गई है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. पटना पश्चिम पथ प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह को निगरानी ब्यूरो ने 8 जून 2019 को 14 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. भ्रष्ट इंजीनियर के घर की तलाशी में 2 करोड़ 36 लाख 23 हजार नगद पाया गया था .इसके अलावे बड़ी संख्या में पासबुक एवं अन्य संपत्ति मिले थे। पैसे को दीवान पलंग में रखा गया था. बताया जाता है उसी पलंग के ऊपर सोता था.

RDNEWS24.COM

Top