प्रेस विज्ञप्ति,
वसुंधरा, श्रधा मर्डर के खिलाफ हिंदी पट्टी महापंचयत के रास्ट्रीय अध्यक्ष ड्रा बिनय बिहारी भईया के नेत्रतितव् मे कैंडल मार्च निकला गया, जिसमे यह मांग शामिल है कि हिंदुओ का मर्डर बंद हो, और श्रधा के हत्यारे को फासी दी जाय, और हिंदुस्तान की जनता इस कांड से सबक ले और लब जेहाद का शिकार न बने, उपस्थित लोगो मे दुर्गा प्रसाद पांडेय, जोगेश्वर्, रवि, महेश, जितेंद्र तिवारी, आदि थे.
RDNEWS24.COM