• Tuesday, January 14, 2025
  •   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

बिहार विभाग कहे या ,पदाधिकारी इत्यदि ,इत्यादि अपराध पर अपराध ,

Blog single photo

बिहार विभाग कहे या ,पदाधिकारी इत्यदि ,इत्यादि  अपराध पर अपराध  सुरक्षा बल आप को बता दे की अब बो भी अछूता नही जानिए..

निगरानी टीम द्वारा कल रात एक बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें बिहार विशेष सशस्त्र बल बीएमपी 14 के पुलिस में संघ के अध्यक्ष अरेंद्र कुमार को 20000 रिश्वत लेते हुए महिला सिपाही से काम लेने के एवज मे हवाई अड्डा के कॉटिल्या नगर के पास रंगे हाथ लग गया! निगरानी ब्यूरो के अनुसार बटालियन की एक महिला सिपाही का कमांडेंट से काम करने के नाम पर अरेंद्र कुमार ने 20000 रिश्वत की मांग की इसकी शिकायत महिला सिपाही ने निगरानी ब्यूरो से की !!छानबीन के बाद आरोप सही पाए गए इसके बाद निगरानी ब्यूरो द्वारा दवा दल का गठन किया गया जिसमें सिपाही अरेंद्र कुमार को उनके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया और गहन पूछताछ के लिए लिया गया..

RDNEWS24.COM

Top