आजादी के 76 साल हो चुके है और देश आज भी 1947 का भारत पाकिस्तान बटवारा को नही भुला है और इसके लिए महात्मा गांधी एवं जवाहर लाल नेहरू को दोषि मानते है ये वातावरण राजनीति गलियारों से उस्काया जाता है अपशोस भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं परंतु देश के भीतर ही भीतर दीमक लग गई है और नेता और अधिकारी लूट खसोट् लगे है भार में जाये काम ,जनता कानून हमे अपनी रोटी सेकनी है. सुशासन की सरकार आखिर इसकी सुध कौन लेगा ,महिला की रक्षा बुजुर्गों की रक्षा ,बच्चे की पढ़ाई , बाल विवाह को रोकना ये कानून सिर्फ बिहार में कागज पर चल रहा हैं।अनपढ़ सरकार को पता ही नही की बिहार में सिर्फ कानून को ताख पर रख कर बिहार की जनता चलने के लिए बिबस है.
RDNEWS24.COM