• Wednesday, May 7, 2025
  •   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

चीन से जुड़े 138 बेटिंग ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स भारत में बैन ,

Blog single photo

चीन से जुड़े 138 बेटिंग ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स भारत में बैन 

-राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा  बने इन ऐप्स पर सूचना मंत्रालय का एक्शन
 
 नई दिल्ली : चीन से जुड़े लोन और बेटिंग वाले लगभग सवा सौ ऐप्स को भारत सरकार ने बैन कर दिया है। भारत की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा बनने वाले 138 बेटिंग ऐप्स और 94 लोन देने वाले ऐप्स को इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बैन किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कुल 232 ऐप्स को तत्काल ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है। इन ऐप्स को आईटी एक्ट के सेक्शन 69 के तहत बैन किया गया है। सूत्रों ने बताया है कि गृह मंत्रालय ने इसके बारे में इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को जानकारी दी थी। जिसके बाद इन ऐप्स पर कार्रवाई की गई। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये ऐप्स राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले थे।

थर्ड पार्टी वेबसाइट पर अभी भी उपलब्ध
इनमें अधिकतर ऐप्स स्मार्टफोन पर डाउनलोड के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि बेटिंग ऐप्स और गेम्स को थर्ड पार्टी लिंक या वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। कई ऐप्स को ऑनलाइन सीधे सोशल मीडिया साइट्स से भी खेला जा सकता है। इसमें से कई ऐप्स क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं। सूचना एव प्रसारण मंत्रालय या ने बताया है कि भारत के ज्यादातर हिस्सों में बेटिंग और गेम्बलिंग गैर-कानूनी है। इसका ऐड करना भी कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019, केबल टीवी नेटवर्क रेगुलेशन एक्ट 1995 और आईटी रूल 2021 के तहत बैन है। मंत्रालय ने ऑनलाइन एडवरटाइजिंग कंपनियों को भी भारतीय ऑडियंस के लिए ऐसे ऐड्स को नहीं दिखाने का निर्देश दिया है। इससे कई लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।

RDNEWS24.COM

Top