•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

सहरसा में आज सीएम नीतीश कुमार स्वतंत्रता सेनानी रामबहादुर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे

Blog single photo

सहरसा में सीएम नीतीश कुमार का दौरा है. आज सीएम नीतीश कुमार स्वतंत्रता सेनानी रामबहादुर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी रामबहादुर सिंह बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन के पिता हैं. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश को निमंंत्रण दिया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार लिया और आज वह आ रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर सभा स्थल और पूर्व सांसद आनंद मोहन के आवास स्थल को सजाया गया है I

नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान निर्धारित समय दोपहर के 3 बजे हेलिकॉप्टर से पंचगछिया पहुंचेंगे. जहां से वे सीधे प्रतिमा स्थल पहुंचेंगे और वहां पूर्व सांसद आनंद मोहन के दादा स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामबहादुर सिंह एवं 1942 के क्रांतिकारी ब्रह्मचारी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. ब्रह्मचारी जी आनंद मोहन के चाचा है. फिर वहाँ आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सांसद आंनद मोहन के गाँव स्थित घर पर जाकर उनके पुत्र विधायक चेतन आनंद व पुत्रवधु ,बेटी सुरभि आंनद व दामाद आशीर्वाद भी देगे, रीता सिंह की खास रिपोर्ट I

RDNEWS24.COM

Top