•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

सत्ता परिवर्तन के बाद BJP का बड़ा ऐलान

Blog single photo

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कह दी है. संजय जयसवाल ने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा अकेले BJP चुनाव लड़ेगी । बेतिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बीजेपी अब प्रदेश की सभी विधान सभा और लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कि आनेवाले एक साल में नीतीश कुमार का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा. नीतीश कुमार अकेले बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़कर देख लें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में भाजपा हमेसा विकास के बारे सोची है ,or आगे भी सोचेगी।
पहली बार बिहार में सरकार बनी जो उद्योग धंधे पर काम कर रही थी. जदयू ऐसा नहीं होने देना चाहता था. उन्होंने चिंता जतायी कि अब आनेवाले दिनों में बिहार में औद्योगिक विकास का जो खाका खिंचा गया था, उसके पूरा होने की उम्मीद क्षीण हुई है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ अन्य कार्य कर्ता मौजूद थे 

Top