•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 36,37,38,39,40 और 41 में लोगो से लिया आशीर्वाद ,

Blog single photo

पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 36,37,38,39,40 और 41 में लोगो से लिया आशीर्वाद। पटना में नगर निकाय चुनाव के मात्र चार दिन बचे हुए हैं। इस समय सभी दल चुनाव प्रचार के लिए अधिक से अधिक मेहनत कर रहे हैं। प्रत्याशी मतदाताओं को मनाने की कोशिश की
नगर निकाय चुनाव के प्रचार के क्रम में आज शुक्रवार को पटना की निवर्तमान महापौर एवं महापौर प्रत्याशी सीता साहू,और उप महापौर प्रत्याशी श्रीमती रेशमी (रेशमी चंद्रवंशी) ने राजेन्द्र नगर ओवर ब्रिज से जन आशीर्वाद यात्रा (रोड शो)  की शरूआत किया। रोड शो के दौरान महापौर प्रत्याशी सीता साह,और उप महापौर प्रत्याशी श्रीमती रेशमी (रेशमी चंद्रवंशी) का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। लोगों से मेयर प्रत्याशी, को बहुमत वोट देने की गोहर लगाई ।

महापौर प्रत्याशी सीता साहू और उपमहापौर प्रत्याशी रेशमी उर्फ़ रेशमी चंद्रवंशी जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। मालूम हो कि आज की जनआशीर्वाद यात्रा राजेन्द्र नगर ओवर ब्रिज से होते हुए खाद पर, निशा देवी मंदिर, पूर्वी लोहानीपुर, राजेन्द्र पथ, पश्चिम लोहानीपुर, सुहागन स्टोर, पिरमुहानी, उमा सिनेमा से होकर सालिमपुर अहरा- 02, जनक किशोर रोड, दरियापुर राधा मंदिर खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट ठाकुरवारी रोड नागेश्वर कॉलोनी, बाकरगंज, मशाला चक्की राजकुमार गली संजू जी के यहाँ समाप्त.

RDNEWS24.COM

Top