हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप आया है. सूबे के सोलन जिले में यह झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार आज सुबह धरती डोली है. हालांकि, किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने भूकंप आने की पुष्टि की है.जानकारी के अनुसार, सोलन जिले के सील भूकंप का केंद्र था. रिक्टर स्केल पर 2.70 भूकंप की तीव्रता रही है और जमीन में 5 किमी अंदर भूकंप का केंद्र था. मंगलवार सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का असर केंद्र से 43 किमी तक रहा है.
RDNEWS24.COM