नागालैंड और मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने आज त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की है। त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं नागालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने बताया कि 2 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे। बता दें कि इसके लिए चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। यहां बताया गया है कि विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल इसी साल मार्च में खत्म हो रहा है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अचार संहिता लागू हो गई है।
RDNEWS24.COM