•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

महाराष्ट्र के नासिक जिले के लासलगांव रेलवे स्टेशन के पास एक भयानक हादसा हुआ ,

Blog single photo

महाराष्ट्र के नासिक जिले के लासलगांव रेलवे स्टेशन के पास एक भयानक हादसा हुआ है। लासलगांव में एक टावर वैगन ट्रेन ने 4 कर्मचारियों को उड़ाया। इस हादसे में आसपास के सभी कर्मचारियों की मौत हो गई। ये भीषण हादसा लासलगांव-उगांव रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। बताया गया है कि हादसे में शिकार हुए सभी कर्मचारी रेलवे के गैंगमैन हैं, जो रेलवे ट्रैक की मरम्मत के काम में लगे थे। खबरों के मुताबिक आज सुबह 5.44 बजे के करीब ये हादसा हुआ है। टॉवर वैगन ट्रेन (लाइट फिक्सिंग इंजन) गलत डायवर्जन से लासलगांव टकराई और क्षति गार्ड हो गई.

RDNEWS24.COM

Top