साहस सलिल; भोपाल,सं, सूत्रों से, भोपाल के दिल्ली से चैन्नई रेलवे मार्ग हबीबगंज अब वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनने के साथ साथ अब अपने नया नाम से जाना प्रसिद्ध होगा। जी हां! अब हबीबगंज स्टेशन को आज से रानी कमलापति के नाम से जाना जाएगा। यह भारत देश के पहली निजी रेलवे स्टेशन होगा,साथ ही पहली आई.एस.ओ प्रमाणित रेलवे स्टेशन। यह भोपाल का दूसरा रेलवे स्टेशन में से एक है। यह रेलवे स्टेशन समुन्द्र तल से 495.760 मीटर (1626.51) फीट। 5 प्लेटफॉर्म वाली यह स्टेशन 6 ब्रांड गेज वाहन स्थल के साथ अन्य सुब्धाओं से लैस होकर उपलब्ध है।