प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में राजधानी की तिहाड़ जेल में उनसे दूसरे दौर की पूछताछ हुई थी. ED के सूत्रों ने बताया है कि ऐसी संभावना है कि उन्हें शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा. इससे पहले मंगलवार को भी मनीष सिसोदिया से करीब 6 घंटों तक पूछताछ हुई थी और उनका बयान दर्ज हुआ था. ED की टीम द्वारा तिहाड़ जेल में औपचारिक तौर पर गिरफ़्तारी की दस्तावेज चल रही है ।
RDNEWS24.COM