•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया ,

Blog single photo

मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई. इसके चलते करीब 20-25 लोग बावड़ी (कुएं) में गिर गए. कलेक्टर ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. वहीं अभी तक 15 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. जबकि बाकी को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. ये हादसा स्नेह नगर के पास पटेल नगर में हुआ. 

यहां बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कुएं पर बनी छत धंस गई. इसके चलते इस पर मौजूद लोग कुएं में गिर गए. मंदिर में रामनवमी पर हवन चल रहा था. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. जो लोग फंसे हैं, उन्हें निकालने का प्रयास जारी है. बाहर निकाले गए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा, वे स्तिथि पर नजर बनाए हुए.

RDNEWS24.COM

Top