•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

बाहुबली मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में कैद है ,

Blog single photo

बाहुबली मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में कैद है. माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद अब बांदा जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब यहां PAC के पहरे के साथ सिविल पुलिस जवान भी तैनात कर दिए गए हैं. ये लगातार चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रहे हैं. साथ ही जेल के मुख्य गेट पर PAC के जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा जेल के अंदर बनी चौकी को भी अलर्ट किया गया है. जेल अधीक्षक का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. अब किसी को कोई छुट्टी भी नहीं दी जाएगी.

दरअसल, शनिवार रात अतीक और अशरफ को शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जेल के सूत्रों के मुताबिक, उस दिन जेल में बंद मुख्तार अंसारी भी बेचैन हो गया था. हालांकि, ‘ जेल अधीक्षक से मुख्तार के बेचैनी के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हम अलर्ट हैं. हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. जेल में सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद कर दिया गया है. यहां कोई भी परिंदा पर नहीं मार सकता है. जानकारी के मुताबिक, इन दिनों जेल कैंपस में सुरक्षा की जिम्मेदारी करीब 150 जवान सभाल रहे है.

RDNEWS24.COM

Top