•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को 3 महीने में प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड देने को कहा ,

Blog single photo

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को 3 महीने में प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड देने को कहा 

-हर नागरिक को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए

    नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 3 महीने के अंदर ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा है, ताकि वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत इसका लाभ उठा सकें।

जस्टिस एमआर शाह और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड देने का व्यापक प्रचार किया जाए। कोर्ट ने ये आदेश अंजलि भारद्वाज, हर्ष मंदर और जगदीप छोक्कर की ओर से दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।
    याचिकाकर्ताओं ने मांग की थी कि NFSA के तहत प्रवासी मजदूरों को राशन दिया जाए। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल को कहा था कि केंद्र और राज्य सरकारें केवल इस आधार पर प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड देने से इनकार नहीं कर सकती कि NFSA के तहत जनसंख्या अनुपात को ठीक से संतुलित नहीं रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर नागरिक को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। सरकार का यह कर्तव्य है कि राज्य के हर व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचें।

 दरअसल, इसी साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों से NFSA के तहत प्रवासी श्रमिकों की संख्या और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत अन्य लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त होने के बाद कहा था कि लगभग 38 करोड़ प्रवासी श्रमिकों में से ऑनलाइन पोर्टल ई-श्रम पर लगभग 28 करोड़ श्रमिक रजिस्टर्ड हैं।
    बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं को लेकर स्वतः संज्ञान लिया था। इसमें कहा गया था कि लॉकडाउन की वजह से ऐसे कई लोग बेरोजगार हो गए थे। उन्होंने बदहाली का जीवन जिया और रोजगार का स्रोत न होने की वजह से लोगों को अपने गांव में जाकर बसना पड़ा।

RDNEWS24.COM

Top