•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

यूपी के योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई ,

Blog single photo

यूपी के योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। रैकेट मिलने के बाद लखनऊ में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि धमकी 'डायल 112' (आपातकालीन सेवाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक नंबर पर शुरू किया गया) पर संदेश के माध्यम से प्राप्त किया गया था, जिसमें व्यक्ति ने कहा, मैं जल्द ही सीएम योगी को मार दूंगा।

रैकेट मिलने के बाद '112' के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मामला दर्ज किया। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज हुआ और संज्ञान लेते हुए करवाई सुरु हो गई है अपराधों की कमी नही जो सच प्रजा को करे जान मार दो ,गुंडे राज कैसे करेगे ,बाह रे प्रजातन्त के दुहाई देने वाले ,अपराधी  नेता ,सरकार !

RDNEWS24.COM

Top