•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

श्रीनगर में होने वाली G-20 की बैठक को लेकर पाकिस्तान के विदेश

Blog single photo

श्रीनगर में होने वाली G-20 की बैठक को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी इवेंट का श्रीनगर में आयोजन भारत की अकड़  को दिखाता है. वक्त पर ऐसा जवाब देंगे की उनको याद रहेगा. अब जरदारी के बयान पर भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘उनका G20 से कोई लेना-देना नहीं है. मैं यह भी कहूंगा कि उनका श्रीनगर से कोई लेना-देना नहीं है. एक ही मुद्दा है कि कब पाकिस्तान POK से अपना कब्जा हटाएगा.


एस जयशंकर ने पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा,’उनका G20 से कोई लेना- देना नहीं है. उनका श्रीनगर से भी कोई लेना-देना नहीं है. एक ही मसला है चर्चा का कि पाकिस्तान अवैध कब्जे वाले POK को कब खाली करेगा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास है,जितना जल्द समझ ले उतनी ही  बेहतर होगा !

RDNEWS24.COM

Top