•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

लाचार मजदूर विवश है काम करने के लिए क्यो की पापी पेट का सवाल है

Blog single photo

लाचार मजदूर विवश है काम करने के लिए क्यो की पापी पेट का सवाल है ,इसकी भरपाई कौंन करेगी मुंबई में पुल-निर्माण कंपनी में काम करते वक्त क्रेन मशीन से दबकर बिहार के अरवल के रहने वाले तीन मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में अरवल जिले के वंशी प्रखंड के माली गांव निवासी 28 वर्षीय पप्पू कुमार उनका भतीजा 30 वर्षीय लवकुश कुमार और 37 वर्षीय सुरेंद्र पासवान शामिल हैं। इसी गांव के चंद्रकांत वर्मा और प्रेम कुमार जख्मी है इलाज के लिए सरकारी प्राथमिक केंद में इलाज चल रहा है I

RDNEWS24.COM

Top