•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

एस एस बी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है।

Blog single photo

आज दिनांक 09/08/2023,समय 0900  बजे 48वी वाहिनी जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल वाहय सीमा चौकी माध्वापुर के जिम्मेवारी के इलाके मे एस एस बी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर विशेष गश्ती के दौरान सीमा चौकी माध्वापुर के जवानो ने गांजे के साथ दो तस्करो गिरफ्तार किया है। सीमा चौकी माध्वापुर के प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश कुमार बताया कि सूचना मिली कि सीमा स्तंभ संख्या 293 के समीप गांजे की खेप नेपाल से भारतीय प्रभाग में सप्लाई होने वाली है। इसके लिए सीमा चौकी माध्वापुर से विशेष पेट्रोलिग दल का गठन किया गया था जिसका नेतृत्व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लेखराज कर रहे थे जिसमे 03 अन्य जवान शामिल थे। इस दल ने स्तंभ संख्या 293 से लगभग 800 मीटर भारतीय क्षेत्र के गांव खीरोदनी टोल  के समीप दो व्यक्तियों को 2.015 किलो ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया । 

गिरफ्तार किए गए तस्करों का विवरण 
01.नाम- राजू कुमार सिंह, उम्र- 19 लगभग, पुत्र- नन्द किशोर महतो, ग्राम- तुलसियाही, थाना- तुलसियाही, जिला- धनुषा, नेपाल।

02. राम जुलुम यादव, उम्र-19 वर्ष, पुत्र-विजय यादव, ग्राम-तुलसियाही, थाना-तुलसियाही, जिला-धनुषा, नेपाल।

जप्त किए गए समान का विवरण :-

01.     संदिग्ध गांजा (कैनबिस)-2.015 किग्रा
02.     मोटरसाइकल    =01 (बजाज डिस्कवर बाइक-01नेपाली)  पंजीकरण संख्या 11पी 3558 

 सीमा चौकी माध्वापुर के प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारतीय क्षेत्र में गांजे की खेप नेपाल से भारतीय प्रभाग में सप्लाई होने वाली है । इसी के सूचना के अधार पर एस॰एस॰बी॰ के जवानों को सीमा पर तैनात किया गया था। तैनात करने के बाद यह कार्रवाई की गई है। जब्त किए गए संदिग्ध गांजा एवं बरामद बाइक तथा गिरफ्तार तस्करों को पुलिस थाना साहरघाट के हवाले करने की प्रक्रिया जारी है । श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी जयनगर ने बताया भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है। अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है और सीमा पर एसएसबी की गश्ती तेज कर दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिब्धियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित हो।

RDNEWS24.COM

Top