आज दिनांक 20/08/2023 अपरहान को 48वी वाहिनी जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी नाहरनिया के जिम्मेवारी के इलाके मे एस एस बी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। श्री विवेक ओझा उप-कमांडेंट की गुप्त सूचना और निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये वाहय सीमा चौकी नहरनिया के द्वारा आज दिनांक-20/08/2023 समय-1930 बजे सा०उप०नि ० समान्य हरीश राम, व 05 अन्य कार्मिको, द्वारा की गयी कार्यवाही सीमा स्तभ 282 लगभग 30 मीटर भारत की तरफ नेपाल से ला रहे मादक पदार्थ विवेकानंद यादव पिता जगन्नाथ यादव, उम्र 28 वर्ष, ग्राम -बेला ,पोस्ट -बेला ,थाना जयनगर जिला- मधुबनी एवं साथ में नाम शिव शंकर यादव उम्र 18 वर्ष पिता रामचंद्र यादव ग्राम-बेलाही पोस्ट- परवा , थाना- जयनगर, जिला - मधुबनी के निवासी थे इन्हे मादक पदार्थो (नशीली ) के साथ जप्त किया गया।
जप्त किए गए समान का विवरण :-
अभी जप्ति और गिरफतारी की आगे की प्रक्रिया जारी है । श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एस एस बी के जवानो द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे है और अभियान के दौरान कामयाबी भी मिल रही है, आने वाले समय मे भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा I
RDNEWS24.COM