•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

भारत-नेपाल सीमा चौकी नाहरनिया के जिम्मेवारी के इलाके मे एस एस बी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली

Blog single photo

आज दिनांक 20/08/2023 अपरहान को 48वी वाहिनी  जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी नाहरनिया के जिम्मेवारी के इलाके मे एस एस बी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। श्री विवेक ओझा उप-कमांडेंट की गुप्त सूचना और निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये  वाहय सीमा चौकी नहरनिया के द्वारा आज दिनांक-20/08/2023 समय-1930 बजे  सा०उप०नि ० समान्य हरीश राम, व 05 अन्य कार्मिको, द्वारा की गयी कार्यवाही सीमा स्तभ 282  लगभग 30 मीटर भारत की तरफ  नेपाल से ला रहे मादक पदार्थ विवेकानंद यादव पिता जगन्नाथ यादव, उम्र 28 वर्ष, ग्राम -बेला ,पोस्ट -बेला ,थाना जयनगर  जिला- मधुबनी एवं साथ में नाम शिव शंकर यादव उम्र 18 वर्ष पिता रामचंद्र यादव ग्राम-बेलाही पोस्ट- परवा , थाना- जयनगर, जिला - मधुबनी के निवासी थे इन्हे  मादक पदार्थो (नशीली  ) के साथ जप्त किया गया। 
जप्त किए गए समान का विवरण :-

  1. ब्राउन शुगर - 1.60 kg with small Glass Bottel 
  2. हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल रजी.BR 32V 3320
  3. मोबाइल फोन 01
  4. भारतीय मुद्रा 5000 
  5. नेपाली मुद्रा  400 

 अभी जप्ति और गिरफतारी की आगे की प्रक्रिया जारी है । श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए एस एस बी के जवानो  द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे है और अभियान के दौरान कामयाबी भी मिल रही है, आने वाले समय मे भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा I

RDNEWS24.COM

Top