एयर इंडिया फ्लाइट में कोरोना विस्फोट, 125 पैसेंजर कोरोना पॉजिटिव मिलने से मची अफरा तफरी
देश में कोरोना की तीसरी लहर ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है.
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन इसकी सबसे बड़ी वजह है. प्रत्येक दिन इसके मामलें बढ़ते ही जा रहे हैं.
वहीं इस वक्त खबर आ रही है जहां एयर इंडिया के फ्लाइट में कोरोना विस्फोट हुआ है. बताया जा रहा है इस फ्लाइट में 182 लोग सवार थे. जिसमें से 125 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
बता दें पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट इटली से आई एअर इंडिया की फ्लाइट में 125 लोग संक्रमित मिले हैं. बताया जा रहा है कि इसमें 182 लोग सवार थे. सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है.