•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है।

Blog single photo

48 बटालियन एसएसबी द्वारा तम्बाकू, गुटखा, मोटरसाइकिल, 40 हजार नगद सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार, एसएसबी की पैनी नजर ।

दिनांक 11/09/2023 को 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत वाह्य सीमा  चौकी जानकीनगर के जिम्मेवारी के इलाके में  सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है।

रात्री नाका के दौरान निरीक्षक/सामान्य भगवान सहाय मीना, समवाय प्रभारी जानकीनगर व अन्य जवानों  द्वारा की गयी कार्यवाही में सीमा स्तंभ संख्या 277/46  से 300 मीटर भारतीय क्षेत्र में अवैध रुप से भारत लाए जा रहे भारी मात्रा मे तंबाकू युक्त गुटखा खैनी एवं मोटरसाइकिल के साथ नेपाली मुद्रा 40000 ज़ब्त की गई और  नेपाली नागरिक सुनील प्रसाद सेंचुरी कुमार उम्र 42 साल (लगभग) पुत्र पदम बहादुर विश्वकर्मा निवासी धनुषा (नेपाल) को गिरफ्तार किया गया।

 
जब्त किए गए सामान और गिरफ्तार व्यक्ति को सीमा शुल्क कार्यालय जयनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है। वही श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे है और अभियानो  के दौरान कामयाबी भी मिल रही है, आने वाले समय में  भी इसी प्रकार के अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा I

RDNEWS24.COM

Top