•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

संस्कृत विश्वविद्यालय की साहित्य एवं व्याकरण संकायाध्यक्ष प्रो रेणुका सिन्हा को मिला 'शिक्षक श

Blog single photo

संस्कृत विश्वविद्यालय की साहित्य एवं व्याकरण संकायाध्यक्ष प्रो रेणुका सिन्हा को मिला 'शिक्षक श्री अवार्ड प्रतिभा- 2023 सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 'राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन एवं विचार प्रेजेंटेशन कार्यक्रम' में दिया गया सम्मान

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के साहित्य एवं व्याकरण संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर रेणुका सिन्हा को शिक्षक दिवस के अवसर पर गत 5 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन एवं विचार प्रेजेंटेशन कार्यक्रम में "शिक्षक श्री अवार्ड प्रतिभा- 2023 से सम्मानित किया गया। सम्मान के अंतर्गत स्मृतिचिह्न, अभिनंदन पत्र, मेडल, चादर, नेपाली टोपी, फाइल तथा बैज आदि प्रदान किया गया।

समारोह में उत्तराखण्ड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा मुख्य अतिथि, इंडियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ, नई दिल्ली के उपाध्यक्ष एवं अधिवक्ता डॉ जी वी राव विशिष्ट अतिथि, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर ए पी सिंह मुख्य सलाहकार तथा नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति के विशिष्ट सलाहकार महावीर प्रसाद टोररी संयोजक के रूप में उपस्थित थे।
दी इंडियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ, नई दिल्ली परिसर में आयोजित समारोह में अतिथियों द्वारा पूरे भारतवर्ष से 51 व्यक्तियों को शिक्षक गौरव रत्न, 51 को शिक्षक श्री अवार्ड तथा 11 को शिक्षक रत्न सम्मान प्रदान किया गया।


प्रोफेसर सिन्हा को बधाई देने वालों में संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर सिंह, कुलसचिव डा दीनानाथ साह, मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर संस्कृत विभागाध्यक्ष डा घनश्याम महतो, प्रो दिलीप कुमार झा, प्रो पुरेन्द्र वारिक, डा प्रभाष चन्द्र, मिथिला विश्वविद्यालय के प्रेस एवं मीडिया पदाधिकारी डा आर एन चौरसिया, डा विश्राम तिवारी, डा शिव प्रसाद वेहेरा, विज्ञान- शिक्षिका डा अंजू कुमारी, डा प्रसेनजीत सूत्रधर, संतोष पंडित, डा वालेश्वर महतो, डा जितेन्द्र सिंह, डा ममता पांडे, डा नरोत्तम मिश्रा, मिथिलेश कुमार, राजन कुमार तथा भूपेन्द्र सिंह आदि के साथ ही उनके सभी संबंधी, परिचित, मित्र तथा पड़ोसी आदि शामिल हैं।


संस्था द्वारा प्रोफेसर रेणुका सिन्हा को शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रगौरव बढ़ाने एवं सृजनशील समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करने की गति बढ़ाने के लिए इस अलंकरण से विभूषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है। प्रोफेसर रेणुका ने सम्मान प्रदान करने के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्मान- प्राप्ति से मेरी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य और भी बढ़ गया है।

उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा ही नहीं, बल्कि मुझे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों का है। मैं आगे छात्रहित एवं समाजहित में अधिक काम करने के लिए प्रेरित हुई हूं।

RDNEWS24.COM

Top