2019 में भी भर्ती हुई थीं लगा मंगेशकर
गौरतलब है कि 92 वर्षीय लता मंगेसकर को दो साल पहले 2019 में सांस लेने में परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि, कुछ ही दिन अस्पताल में रखने के बाद जब उनकी हालात में सुधार दिखने लगा, तो उन्हें घर लाया गया ,RDNews