लोकप्रिय कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का रविवार की देर रात निधन हो गया है. उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. पंडित बिरजू महाराज का असल नाम बृजमोहन मिश्रा था. उनके पोते स्वरांश मिश्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिये उनके निधन की जानकारी दी है. वहीं उनकी पौत्री रागिनी महाराज ने जानकारी दी है कि बिरजू महाराज का पिछले एक महीने से इलाज चल रहा था. उन्हें रविवार देर रात 12:15 बजे और 12:30 बजे के बीच सांस लेने में तकलीफ हुई. इसके बाद उन्हें 10 मिनट में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बचाया नहीं जा सका.